• Home
  • >
  • Fun
  • >
  • संता जी बीमार थे उनको लेकर उनकी पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची
  • संता जी बीमार थे उनको लेकर उनकी पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची
    Views
    5905

    संता जी बीमार थे उनको लेकर उनकी पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची।
    डॉक्टर ने मरीज की जांच पड़ताल की और बाहर आकर संता की पत्नी से कहा :-
    ☝अपने पति को रोजाना पौष्टिक नाश्ता दीजिए।
    ☝उन्हें हमेशा खुशमिजाज बनाए रखिए।
    ☝किसी परेशानी पर उनसे बहस मत किया कीजिए।
    ☝टीवी सीरियल देखना छोड़ दीजिए।
    ☝नए कपड़ों और गहनों की मांग न करें। ☝और उन्हें बोलने का मौका दे
    ☝अगर आप साल भर तक ऐसा करेंगी, तो आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
    वहां से लौटते वक्त संता ने अपनी पत्नी से पूछा : डॉक्टर ने क्या बताया❓
    पत्नी :- डॉक्टर ने कहा है कि बचना मुश्किल है…

    Funny Jokes
    Posted By - Anoop Sharma
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web